
आईपीएल की नीलामी को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित है,और जानना चाहते है कि आखिर उनका चहेता खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेगा।
आईपीएल 2022 से पहले होने वाली बड़ी बोली में कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम में वापस लौट सकते हैं।
जिन खिलाड़ियों के पुरानी टीम में जाने की संभावना जताई जा रही है उनमें सबसे मुख्य नाम रविचंद्रन अश्विन का है। अश्विन पिछले कुछ सीजन में दिल्ली और पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आये हैं और उनको उम्मीद है कि एक बार फिर से वो धोनी की कप्तानी में CSK के लिए खेल पाएंगे।
अपने यूट्यूब चैनल पर 40 शेड्स ऑफ ऐश कार्यक्रम के तहत एक फैन के सवाल के जवाब में अश्विन ने कहा कि वो एक बार फिर वो चेन्नई में वापसी करना पसंद करेंगे अश्विन ने कहा कि चेन्नई की टीम मेरे बेहद करीब है।वो मेरे लिए स्कूल जैसा है, जहां मैंने प्री केजी, एलकेजी, यूकेजी, प्राइमरी स्कूल में दाखिला लिया. फिर मैंने अपना मिडिल स्कूल भी वहीं किया।इसके बाद मैंने हाई स्कूल भी वहीं पास किया। हालांकि बोर्ड की परीक्षा में मैं एक अलग स्कूल में चला गया. मैंने अपनी 11वीं और 12वीं एक-दो साल बाहर की. इसके बाद मैंने जूनियर कॉलेज के कुछ साल किए. लेकिन सब कुछ पूरा करने के बाद जाहिर है कि किसी को घर आना होगा तो मैं भी घर वापस आना पसंद करूंगा।



