
उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत उधम सिंह नगर जिले के खटीमा पहुंचे। जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह ने खटीमा के थारू विकास भवन में आयोजित स्वतंत्रता आंदोलन में जनजाति नायको का योगदान नामक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनजाति नायको द्वारा आंदोलन में किए गए योगदान को याद किया और उसके महत्व की जानकारी दी। इस दौरान खटीमा विकास खंड के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में जनजाति समुदायों के स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया वही मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज हम लोगों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले जनजाति नेताओं एवं समुदायों के योगदान को देखते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है कि भारत देश के जनजाति समुदायों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम एवं विकास एवं तरक्की हेतु कितना योगदान दिया है इस आजादी में उनका योगदान अमूल्य है।



