
डीडीहाट। उत्तराखण्ड के दो खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। आस्ट्रेलिया के पर्थ में चल रही वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स के दौरान जेवलिन थ्रो में मुनस्यारी के हीरा सिंह दास्पा ने स्वर्ण और डीडीहाट के अभिनव ने रजत पदक जीता। हीरा ने 35 मीटर और अभिनव ने 30 मीटर जेवलिन थ्रो किया। इससे पहले अभिनव ने बैडमिंटन में कांस्य पदक और 100 मीटर रिले दौड़ में पांचवां स्थान प्राप्त किया था। तिरंगा हाथ में लिए हीरा सिंह दास्पा और अभिनव पांगती को पदक पहनाए गए। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर देश और प्रदेशवासियों ने गर्व महसूस करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं खिलाड़ियों की सफलता पर उनके परिजनों को बधाईयों का तांता लगा है।



