
बनबसा। स्व० कैप्टन भूपाल सिंह थापा मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए।
दिन के पहले मैच में चन्दनी इलेवन ने कैनाल बी की टीम को 40 रनों से करारी शिकस्त दी।पहले बल्लेबाजी करते हुए चन्दनी इलेवन की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर कैनाल बी के सामने 98 रन का लक्ष्य रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैनाल बी की टीम 14.5 ओवर में मात्र 57 रन पर ही आल आउट हो गई।
दिन के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चंदफार्म इलेवन की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर गडीकोट के सामने 98 रन का लक्ष्य रखा।जवाब देने उतरी गडीकोट की टीम ने 12.5 ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
गडीकोट के बल्लेबाज बिशन में सर्वाधिक नाबाद 49 रन बनाये।
मैच में जगदीश चन्द्र और जंग बहादुर थापा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक सक्सेना,राकेश चन्द्र,सूरज सक्सेना,गोल्डी राजन व अन्य लोग मौजूद रहे।



