

दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज माने जाते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भी अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दो मैचों में 14 विकेट हासिल किए,जिसके लिए उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इसी के साथ अश्विन भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं ।उन्होंने इस मामले में दिग्गज हेडली को पीछे छोड़ दिया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अब तक के मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हेडली के नाम था उन्होंने कुल 14 टेस्ट मैचों में 65 विकेट लिए थे, जिस रिकॉर्ड को आज दिग्गज भारतीय स्पिनर अश्विन ने तोड़ दिया है। उन्होंने नौ मैचों में 66 विकेट हासिल कर हेडली को पछाड़ दिया।


वहीं अश्विन ने मुंबई के वानखेड़े मैदान में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। मालूम हो कि अनिल कुंबले ने वानखेड़े मैदान में 38 विकेट लिए थे और अब अश्विन ने भी 38 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
वानखेडे टेस्ट के दौरान अश्विन ने अपने नाम एक और कीर्तिमान स्थापित किया है।अश्विन भारतीय सरजमीं पर 300 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने 63 टेस्ट मैचों में 350 विकेट हासिल किए थे वहीं अश्विन 49 टेस्ट मैचों में 300 विकेट हासिल कर दूसरे स्थान पर आ गए है।




