कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने शनिवार को निर्देश जारी शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए अपने परिसरों महाविद्यालयों को एमएससी प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
डीआईसी निदेशक प्रोफेसर संजय पंत ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की निर्धारित समय से पूरा कर शिक्षण कार्य प्रारंभ कराना है।इसी के तहत 3 दिसंबर को बीएससी अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा फल घोषित किया जा चुका है। कुलपति के निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों को पंजीकरण व अपडेट करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर निर्धारित की गई है।उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक एमएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण नहीं कराया है अथवा अपने अंको का विवरण अपडेट नहीं कराया है वह 9 दिसंबर तक इसे अवश्य करा लें। इसके पश्चात अपडेट होना संभव नहीं होगा।