खेल। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। लक्ष्य सेन ने पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को कड़े मुकाबले में 21-13, 12-21, 21-19 से हराया।
मालूम हो कि इससे पहले पुरुष खिलाड़ियों में भारत की तरफ से सिर्फ प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ही इस इवेंट को जीत सके हैं। 1980 में प्रकाश पादुकोण और 2001 में पुलेला गोपीचंद यहां विजेता बने थे।