
टनकपुर। उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला शनिवार को शुरू हो गया है। शनिवार को कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मेले के पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए आए। बताया जा रहा है कि पहले ही दिन 40,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरी के दर्शन किए। इसी बीच मेले के पहले ही दिन एक अनहोनी घटना घटित होने की भी सूचना प्राप्त हुई है। माता पूर्णागिरी के दर्शन कर टनकपुर लौट रहे एक युवक की बूम क्षेत्र के नजदीक नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पूर्णागिरि दर्शन से लौटते वक्त युवकों का एक समूह टनकपुर के बूम क्षेत्र के पास नदी में नहाने के लिए रुका। इस दौरान अचानक युवक डूबने लगा। उसके साथियों ने जैसे-तैसे युवक को नदी से बाहर निकाला और टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान आशु श्रीवास्तव(26) पुत्र राजेश श्रीवास्तव निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई है।



