उधम सिंह नगर। उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य के काफिले को रोककर धक्का-मुक्की की गई। मालूम हो कि यशपाल आर्य बाजपुर में एक सभा मैं जा रहे थे, जहां रास्ते में किसान संगठनों का झंडा लगाए कुछ लोगों ने उनके काफिले को रोककर हाथापाई की।
गौरतलब है कि यशपाल आर्य ने कुछ समय पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में वापसी की थी और अपने विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में एक कार्यक्रम में जा रहे थे, जहां लगभग 500 भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने वाले थे।अब दोनों पक्ष थाने गए हैं जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।