

विधानसभा चुनाव से पहले अपने उत्तराखण्ड दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली भाषा में की।प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन की शुरुवात गढ़वाली भाषा मे करते हुए ग्राउंड में आई जनता का स्वागत व अभिनन्दन किया।
ग्राउंड में आई जनता को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता का प्यार और स्नेह पाकर वो अभिभूत है।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पूरे देश के आस्था का केंद्र है और केंद्र सरकार उत्तराखण्ड के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है।उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए सरकार ने एक लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत की है। यहां की सरकार इसको तेजी से उतार रही है।इसी को आगे बढ़ाते हुए आज 18000 करोड रुपए से अधिक के लोकार्पण और शिलान्यास किए गए हैं।
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग कहा करते थे कि डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा है उन्हें आज देखने की जरुरत है।उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी तब उत्तराखण्ड विकास कर रहा था परंतु बीच में 10 साल कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड के विकास पर ध्यान नही दिया।मोदी ने कहा कि भारत में कनेक्टिविटी का महायज्ञ चल रहा है।इसी का एक यज्ञ आज देवभूमि में हो रहा है देवभूमि में पर्यटक भी आते हैं और उद्यमी भी आते हैं। प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि चारधाम क्षेत्र में जिस तरीके से निर्माण कार्य हो रहा है साथ ही केदारनाथ की केदार पुरी में जो काम हो रहा है वह भी देखने लायक है।
मोदी ने UPA सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम से पहले की सरकार ने 7 साल में 600 करोड़ रुपए विकास कार्यों में खर्च किए लेकिन हमारी सरकार ने साडे 7 सालों में 12000 करोड रुपए से ज्यादा विकास कार्यों के लिए खर्च कर चुकी है।






