
बनबसा। चम्पावत जिले के बनबसा क्षेत्र में रविवार(5दिसम्बर) से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।बनबसा क्षेत्र में ग्रामीण क्रिकेट लीग के द्वितीय सीजन का रविवार को बनबसा के मिनी स्टेडियम में शुभारम्भ होगा,जिसमे बनबसा क्षेत्र की 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
कमेटी के सदस्य दीपक सक्सेना ने बताया कि इस टूर्नामेंट में केवल बनबसा क्षेत्र की टीमें हिस्सा लेती हैं और टूर्नामेंट का आयोजन स्व० कैप्टन भोपाल सिंह थापा की स्मृति में किया जाता है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष आयोजित हुए टूर्नामेंट के प्रथम सीजन में गड़ीकोट को हराकर चंदफार्म ने 1 रन से टूर्नामेंट जीता था।



