
उत्तराखण्ड। लंबे समय से छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र नेताओं व संगठनों को गढ़वाल केंद्रीय विश्विद्यालय ने तगड़ा झटका दिया है। गढ़वाल केंद्रीय विश्विद्यालय ने सत्र 2021-22 के लिए छात्र संघ चुनाव न कराने का फैसला लिया है।विश्विद्यालय के सभी संकाय के अध्यक्षों, विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण,छात्रावास अधीक्षक,विवि के सभी परिसरों के निदेशक और कुलसचिव की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कुलपति सचिवालय सभागार में हुई बैठक में कुलपति प्रोफ़ेसर अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी वरिष्ठ फैकल्टीयों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना था कि अभी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हो पाई हैं,साथ ही कक्षाएं भी पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुई है।ऐसी स्थिति में छात्रसंघ चुनाव कराया जाना सम्भव नही है।कुल सचिव अजय खंडूरी ने इस संबंध में आदेश जारी कर संबंधित परिस्थितियों में वर्तमान शिक्षा सत्र में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की संभावना से इनकार कर दिया।
गढ़वाल विश्विद्यालय के इस निर्णय के बाद सम्भावना जताई जा रही है कि राज्य के अन्य विश्विद्यालय भी अब चुनाव न कराने का फैसला लेंगे।



