

टनकपुर। माँ पूर्णागिरि धाम के कालिका मंदिर के पास दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने ही दुकान के बक्से का ताला तोड़कर ₹46000 की नगदी उड़ा ली। दुकान के मालिक रमेश तिवारी ने कोतवाली में इसके संबंध में तहरीर दी है।तहरीर में उन्होंने कहा कि वह अपनी भतीजी की शादी में चंपावत गए थे,जिस दौरान उनकी दुकान में काम करने वाले रामबहादुर निवासी नेपाल ने बक्से का ताला तोड़कर ₹46000 और अन्य सामान चोरी कर लिया और उसके बाद से वह फरार है।
कोतवाल हरपाल सिंह ने ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह को मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने भी प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही कर चोर को पकड़ने की मांग की है।






