
नैनीताल। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,खटीमा के छात्र संघ अध्यक्ष सुमित पाल ने नैनीताल में कुमांऊ विश्विद्यालय के कुलपति से मिलकर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए 20% अधिक सीट देने की मांग की।कुलपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में सुमित पाल ने कहा कि विश्विद्यालय के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु जो संख्या तय की गई है वो बहुत कम है जिस कारण अनेकों छात्र- छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए है,अतः सभी महाविद्यालयो में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 20% अतिरिक्त सीट दी जाएं,साथ ही पाल ने ज्ञापन में कहा कि पिछले दिनों आई आपदा के कारण कुछ छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल देने से वंचित रह गए जिनसे अब प्रैक्टिकल हेतु 2000 का शुल्क मांगा जा रहा,पाल ने आपदा को ध्यान में रखते हुए शुल्क माफ करने की भी मांग की है।



