टनकपुर। यूँ तो ग्राम प्रधानों के किये गए कार्यो का जिक्र कम ही होता है और ग्राम प्रधानों की कार्य के प्रति शिथिलता ज्यादा सुर्खियों में रहती है,ऐसे में टनकपुर के ज्ञानखेड़ा के ग्राम प्रधान सभी जनप्रतिनिधियों के सामने जनसेवा का विशिष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
टनकपुर के ग्राम ज्ञानखेड़ा के ग्राम प्रधान रवि कुमार क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की निशुल्क तैयारी करवा रहे हैं।
प्रधान रवि कुमार ने बताया कि वे निर्धन छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखते हुए पंचायत घर ज्ञानखेड़ा मे राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवा रहे हैं।रवि कुमार ने बताया कि स्थल की व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिए उन्होंने 100₹ पंजीकरण शुल्क रखा है।एक बार पंजीकरण कराने के पश्चात छात्र-छात्राएं सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ग्राम प्रधान की इस मुहिम की हर जगह प्रशंसा हो रही है।
