
उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के बीच चले आ रहे परिसम्पत्तियों के विवाद के खत्म होने के आसार नजर आ रहे है।उत्तर प्रदेश के दौरे पर गए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शीघ्र ही विवाद का निपटारा करने की बात कही जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहमति जताते हुए शीघ्र जॉइंट सर्वे कराकर विवाद निपटाने की बात कही।योगी आदित्यनाथ ने परिसम्पत्ति विवाद को गम्भीरता से लेते हुए इस पर शीघ्र काम करने की बात कही।दोनो मुख्यमंत्रियों के मध्य बहुत से महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी,जिसमे उत्तर प्रदेश के काम की भूमि उत्तर प्रदेश को देने,किच्छा व बनबसा पुल का पुनर्निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये जाने,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपये देने के,किच्छा बस अड्डे की भूमि उत्तराखण्ड को स्थानांतरित करने के अलावा भी अन्य कई सम्पत्तियों के विवाद को निपटाने पर सहमति बनी।
गौर करने वाली बात है कि राज्य गठन के बाद से 21 वर्ष तक भी उत्तराखण्ड का कोई मुख्यमंत्री सम्पत्तियों के विवाद का निपटारा नही करवा पाया है जबकि 21 वर्षों में उत्तराखण्ड में 11 मुख्यमंत्री बन चुके हैं,ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के इस दौरे को उनकी बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।



