
टनकपुर। टनकपुर के ग्राम छीनिगोठ में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल की बैठकों का आयोजन किया गया।छीनिगोठ की ग्राम प्रधान पूजा जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में युवक मंगल दल व महिला मंगल दल की बैठक में युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त वित्तीय सहायता के उपयोग पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किये गए।
युवक मंगल दल की बैठक में युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त 14,268 की राशि से विभिन्न वाद्य यंत्र (जैसे हारमोनियम,ढोलक,मंजीरा आदि)खरीदने पर सहमति बनी।





ग्राम प्रधान पूजा जोशी की अध्यक्षता में हुई महिला मंगल दल की बैठक में युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त राशि से विभिन्न प्रकार के बर्तन (जैसे भगौने,चम्मच आदि) खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ।
बैठक में ग्राम प्रधान पूजा जोशी,बसंती जोशी,भागीरथी जोशी,कमल जोशी,अमित पंत,सुनील नरियाल,मनोज, हिमांशु,सुमित व अन्य लोग मौजूद रहे।