रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी में श्रमिक की लिफ्ट में फंसने से मौत होने का मामला प्रकाश आया है। कंपनी के अधिकारियों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। श्रमिक की मौत की सूचना पर अन्य श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया।बताया जाता है कि मिलक रामपुर यूपी हाल निवासी रम्पुरा 19 वर्षीय राहुल पुत्र शेर सिंह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। श्रमिक कंपनी की लिफ्ट में फस गया। इससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रमिक की मौत की सूचना पर कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। श्रमिक को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।साथी की मौत की खबर मिलने पर श्रमिकों ने कंपनी अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और श्रमिकों को शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।