एक बालक लावारिस अवस्था मे टनकपुर, मैं घूम रहा था जिसे CWC सदस्य मनोज तिवारी व आनंदी अधिकारी, चाइल्ड लाइन सदस्य श्रीमती अर्चना लोहनी के साथ मौके पर पूछताछ के बाद CWC द्वारा बालक को परिजनों के मिलने व अग्रिम कार्यवाही हेतू बनबसा उज्ज्वला पुनर्वास केंद्र में संरक्षित कर दिया गया, CWC सदस्य मनोज तिवारी ने बताया कि बालक अपने परिवार के बारे में कुछ भी बता नही पा रहा था। ढूंढ खोज की गई तो बालक यूपी पीलीभीत रहने का पता चला तथा उसके परिजनों से संपर्क किया गया जल्द बालक को उसके परिजनों तक पहुँचाने का कार्य किया जाएगा।