सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामसभा छीनी गोठ में जनता की समस्या सुनी गई। जिसमें ग्रामीणों ने अपने विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि उनको अपनी जमीनों का मालिकाना हक देकर जमीन उनके नाम होनी चाहिए। और गांव के अंदर सरकारी ट्यूबवेल की समस्या से भी अवगत करवाया जिससे ग्रामीण इलाकों में कई जगह सिंचाई पानी पहुंचता है इससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। गांव में रोड की समस्या वह आवास योजना के तहत मकान बनाने की योजना मिले । गेहूं और धान की फसलों के समय हाथी लगातार उनकी फसलों को बर्बाद करता आ रहा है जंगलों की तरफ से सोलर फेंसिंग लाइट लगाकर हाथियों से उनकी फसलों को बचाया जाए। साथ ही जलभराव, शौचालय ,गौशाला ,अस्पताल, सहित ग्रामीणों ने अपनी अनेक समस्याएं खंड विकास अधिकारी चंपावत व ग्राम विकास अधिकारी के सामने रखी । इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रीता बिष्ट, रश्मि जोशी ,खंड विकास अधिकारी चंपावत कविंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान पूजा जोशी, व ग्रामीण लोग मौजूद थे।