

टनकपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,टनकपुर में बीएलओ गीता चन्द्र की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया,साथ ही छात्राओं व उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
बीएलओ गीता चन्द्र द्वारा छात्राओं को बताया गया कि 18वर्ष पूर्ण होने के पश्चात अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाना चाहिए तथा मतदान भी अवश्य करना चाहिए।उन्होंने छात्राओं से अपने परिजनों को भी इस मुहिम से जोड़ने की अपील की।
बीएलओ गीता द्वारा मतदाता पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने के लिए फॉर्म-8 व मृत्यु के पश्चात या बालिका का विवाह होने के उपरांत नाम हटाने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म-7 भरने सम्बंधित जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर सत्यप्रकाश यादव,रामपाल शर्मा,दीप चन्द्र,संजय पाठक,कमलेश जोशी व अन्य कई लोग मौजूद रहे






