
टनकपुर। टनकपुर के जंगल से सटे हुए गांव छीनिगोठ में भालू द्वारा युवक पर हमले की खबर सामने आ रही है।छीनिगोठ में स्थित वन विभाग की चौकी से कुछ दूरी पर भालू ने जंगल मे सो रहे युवक पर हमला कर उसे गम्भीर रुप से घायल कर दिया।सुबह ग्रामीणो ने वन विभाग के कर्मचारियों को जब घटना की जानकारी दी तो वन विभाग की टीम,पुलिस के साथ मौके पर पहुंची।
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कंडी बीट में उत्तरी गुलिया पानी के समीप जंगल मे सो रहे युवक पर भालू ने हमला कर दिया,जिसमे युवक का दांया पांव बुरी तरह से जख्मी हो गया है।वन विभाग की टीम घायल युवक को संयुक्त चिकित्सालय ले गई जहां चिकित्सकों ने बताया कि युवक के पैर की दो नसें कट गई है साथ ही हड्डी बुरी तरह से टूट गई है।
चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सुशीला तिवारी रेफर कर दिया गया है।




ग्रामीणों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसे पहले भी कई बार जंगल से बाहर को भगाया गया है।
घायल युवक से उसका परिचय पूछने पर युवक ने अपना नाम जाजा बोहरा निवासी नेपाल बताया है।