
पॉलीथिन में पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर टनकपुर के व्यापार मंडल व लघु व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की एक बैठक नगरपालिका सभागार में हुई।
बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन विपिन कुमार ने की।
बैठक में बताया गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 75 माइक्रोन से कम की पॉलीथीन को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है। जिसके हेतु टनकपुर के समस्त व्यापारियों को 25 नवम्बर तक का समय दिया गया है।25 नवम्बर के पश्चात पॉलीथिन का उपयोग करने वाले व्यापारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में नगरपालिका टनकपुर के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह,वरिष्ठ सहायक कैलाश पटवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद सिद्दकी,महामंत्री संजय पांडेय उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल,लघु व्यापार मंडल अध्यक्ष शहंशाह,राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।



