

जी हां एक खबर पोथ ग्राम सभा के फूरक्याझाला की जहां कुछ ग्रामीणों ने चल्थी में पशु विभाग द्वारा एससी कोटे की मुफ्त में बांटी जा रही मुर्गी के बच्चों को लेने के लिए लधिया नदी में जान की बाजी लगाकर नदी पार की। पानी का बहाव इतना तेज और गहरा था की पानी उनके गले तक पहुंच गया था ।भाजपा कार्यकर्ता दिनेश बोहरा ने बताया फूरक्याझाला के लोगों को चल्थू में कूक्कूट पक्षी का वितरण किया जा रहा था। जिन को पाने के लिए ग्रामीणों ने नदी में जान की बाजी लगाकर नदी पार की ।साथ ही पोथ ग्राम सभा के ग्राम प्रधान सचिन बोहरा ने बताया कि हमारा गांव अभी तक सड़क बिजली स्वास्थ्य सुविधा से कोसों दूर है। वहा कक्षा 8 तक स्कूल सुविधा के बाद टनकपुर या चंपावत किराए में रहकर शिक्षा लेनी पड़ती है। पोथ से चल्थी पुल तक की दूरी 17 किलोमीटर है। तथा चूका सड़क मार्ग के लिये10 किलोमीटर चलना पड़ता है यहां अभी भी ग्रामीणों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है बीमारों को डोली में बैठकर ले जाना पड़ता है।






