

मंत्रा क्लब अमाऊँ, खटीमा में ग्रूवी बोय्स डान्स इन्स्टिटूट द्वारा आयोजित रियल स्टेट डांस कॉम्पटीसन सीज़न 2 के ऑडिशन मेँ सुर वन्दिता संगीत संस्थान टनकपुर के तीन बच्चों का फ़ाइनल राउंड के लिए चयन हुआ । जिनके नाम लक्ष्मी जोशी, नीलाक्षी कलोनी, औऱ इशिका महर । इन सभी बच्चों के चयन होने पर सुर वन्दिता संगीत संस्थान के डाईरेक्टर श्री अंशुल गड़कोटी ,इवेंट ऑर्गनाईज़र श्री शिवम पाल और नीर्ज़ा दिवाकर और सिटी ऑडिशन के जजमेंट निहाल मुलतानी , सिटी ऑडिशन के मैनेजर विक्की कश्यप और प्रियंका तड़ागी ने इन तीनो बच्चों को बधाई दी औऱ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह खबर सुनकर बच्चों के परिजनों ने काफी खुशी जताई है।






