

आपको बता दें कि कुछ दिन से खटीमा बनबसा टनकपुर क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह किडनी निकालने की वीडियो सामने आ रही है तथा कुछ लोग मैसेज भी कर रहे हैं कि स्कूलों से या स्टेडियम के पास से बच्चे किडनैप किए गए इस तरह की अफवाह सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक पर डाली जा रही थी। और बच्चों के परिजनों मे भी यह चर्चा का विषय बना हुआ था। तथा ग्रुपों में भी यह बातें एक दूसरे से पूछी जा रही थी क्या वाकई में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है।जिसमें कुछ स्कूली बच्चों मे भी इस खबर से भय देखा गया था ।तथा बच्चे भी आपस में बच्चा चोरी होने की चर्चाएं कर रहे थे। इसी अफवाह के चलते चम्पावत पुलिस ने सोशल मीडिया में टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने सम्बन्धी भ्रामक खबर को प्रसारित करने वाले एक युवक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि टनकपुर/बनबसा क्षेत्र में कतिपय व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों द्वारा छोटे बच्चों की चोरी करने सम्बन्धी सूचना प्रसारित की जा रही थी । जिस सम्बन्ध में थाना टनकपुर पुलिस द्वारा जॉच की गयी तो उक्त प्रकरण पूर्णतः गलत व भ्रामक पाया गया। जॉच में थाना टनकपुर पुलिस द्वारा मुकेश जोशी पुत्र भुवन जोशी, निवासी मथियाबांज, थाना रीठा जो कि वर्तमान में कस्बा टनकपुर में किसी दुकान में कार्य करता है, को भ्रामक सूचना प्रसारित करना पाया गया। जिस कारण उसके विरूद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी और भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट प्रसारित नही करने की हिदायद दी गयी। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिरटिरग सैल चम्पावत द्वारा भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति के प्रकाश में आने पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। एसपी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की वीडियो/फोटो को प्रसारित/प्रचारित करने से पहले फोटो/वीडियो की तस्दीक कर लें। किसी भी प्रकार की भ्रामक, झूठी खबर को प्रसारित न करे जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होता हो। एसपी ने कहा है कि यदि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में कोई भ्रामक खबर प्रसारित हो रही हो तो उसकी पुष्टी करने के उपरान्त ही उक्त खबर को प्रचारित करें। किसी भी शंका/समाधान हेतु जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्पलाईन नंबर 05965-230607ए 9411112984 पर या स्थानीय पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं।






