

खेतखेड़ा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुंदर बोहरा ने बताया कि खेतखेड़ा में आंगनबाड़ी से लेकर सिद्धू राम के घर तक 800 मीटर सड़क बनाई जा रही है। इसमें वन विभाग कह रहा है कि भूमि राजस्व की है और राजस्व कह रहा है यह भूमि वन विभाग की है। जिस पर आज दोनों विभागों द्वारा निरीक्षण किया गया है। जिसमें मोरपाल पुत्र नंदराम और शत्रुघ्न पुत्र राम गुलाम का घर नवनिर्मित बनाई जा रही सड़क में आ रहा है। जिसे वन विभाग व प्रशासन द्वारा हटाने की चेतावनी दी जा रही है। तथा उनको नोटिस भी दिए गए हैं। अगर 1 /10/22 की तारीख तक उन्होंने मकान नहीं हटाए तो वन विभाग व प्रशासन द्वारा मकान को हटा दिया जाएगा। जिसपर लगा खर्च वह खुद वहन करेंगे। वही ग्रामीण मोरपाल ने कहा कि यह कब्जे वाली जमीन उसने स्वर्गीय मदन राम से खरीदी है इसके स्टांप पेपर उसके पास मौजूद है तथा मकान हटाने पर वह अपने पूरे परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी भी दे रहा है। नोटिस जारी करने के दौरान वन विभाग शारदा रेंज वन क्षेत्राधिकारी महेश बिष्ट तहसीलदार, पिंकी आर्या, पटवारी वीरेंद्र पुंडीर, प्रधान पति सुंदर बोहरा,तथा ग्रामीण व प्रशासन मौजूद रहा।






