

टनकपुर के किरोड़ा नाले में आया बाढ़ का पानी ग्रामीणों ने पीठ पर लादकर बच्चे पहुंचाए स्कूल
पहाड़ों में हुई रात भर तेज बारिश के चलते सुबह के समय कीरोडा नाले में बाढ़ का पानी उफान पर आ गया जिस पर टनकपुर स्कूल व अन्य कार्य में जाने वाले ग्रामीण घबरा गए। इस दौरान कुछ स्कूली बच्चे वापस घर को चले गए तथा कुछ स्कूली बच्चों के माता-पिता ने उन्हें अपनी पीठ पर लादकर स्कूल तक पहुंचाया। साथ ही कई बच्चों और महिलाओं के हाथ पकड़कर उन्हें नाला पार करवाया लगातार नाले में पानी बारिश के चलते नाले का फैलाव अब और भी ज्यादा हो गया है साथ ही नाले में बड़े-बड़े पत्थर आने से पूर्णागिरि पैदल मार्ग में ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है वहीं इस दौरान पूर्णागिरि धाम ,सीम चूका, टीजे, राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाला आने से 5 घंटा सड़क बाधित रही।






