

देहरादून। उत्तराखण्ड में कहीं सूखा तो कहीं बारिश ने कहर मचा रखा है। बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के चलते लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही बारिश से जहां नदियां उफान पर हैं, वहीं भूस्खलन के चलते कई मार्ग बंद हो गए हैं। उधर देर रात उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड में बारिश ने खासी तबाही मचाई। इस दौरान ग्राम कुमराडा के मुंडरा थोला तोक में एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में भडडू देवी पत्नी जुरुलाल की मलबे में दबने से मौत हो गयी। उधर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग फाटा के समीप तरसाली में भारी मलबा आने से बाधित हो गया है जिस कारण वाहनों की दो तरफा लंबी कतार लग गई है। प्रशासन और पुलिस द्वारा केदारनाथ यात्रा के यात्रियों को नजदीकी स्थानों पर रूकने के लिए कहा जा रहा है। बुधवार देर शाम को हुई तेज बारिश से लगभग छह बजे हाईवे तरसाली के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा, बोल्डर और पेड़ों के गिरने से बंद हो गया। इस दौरान एनएच द्वारा मलबा सफाई का प्रयास किया गया। लेकिन लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी से गिर रहे टनों मलबा के बीच अंधेरा होने से हाईवे खोलना अभी संभव नहीं है।






