
चम्पावत। यहां चम्पावत में आज दिनांक 12 नवम्बर को विकासखण्ड खेल महाकुंभ की शुरुवात हो गयी है।जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेन्द्र सिंह धामी द्वारा खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया।
महाकुंभ के पहले दिन बालक वर्ग में अंडर-17 व अंडर-21 के फुटबाल प्रतियोगिता कराई गई,जिसमे प्रथम मैच अंडर-21 वर्ग में स्पोर्ट्स क्लब चम्पावत व जीआईसी के मध्य खेल गया जिसमें स्पोर्ट्स क्लब चम्पावत ने 4-0 से जीत दर्ज की वही अंडर-17 वर्ग में मैच में विद्या मंदिर चम्पावत ने मॉडर्न स्कूल चम्पावत को पराजित किया वही आयु वर्ग-17 के दूसरे मैच में यूनिवर्सल ने मादली को हराया।
आयु वर्ग-21 के दूसरा मैच चम्पावत स्पोर्ट्स क्लब व टनकपुर के मध्य हुआ जिसमें टनकपुर की टीम 1-0 से विजयी रही।
विकासखण्ड क्रीड़ाधिकारी बी०एस०रावत ने बताया कि 12 नवम्बर से 17 नवम्बर तक आयोजित होने वाले महाकुंभ में फुटबॉल,खो-खो,कबड्डी व एथलेटिक्स के अतिरिक्त अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर महेंद्र बोरा,प्रदीप बोरा,अमित वर्मा,चंदन अधिकारी,कविता नेगी,अनीता भट्ट व अन्य लोग मौजूद थे।



