
टनकपुर। टनकपुर निवासी बॉबी सिंह धामी का चयन जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए भारत के 18 सदस्यीय दल में हुआ है।वे वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में भारतीय दल का हिस्सा होंगे।
मालूम हो कि बॉबी धामी वर्ष 2009 से टनकपुर स्टेडियम में हॉकी का प्रशिक्षण ले रहे थे उसके बाद वर्ष 2012 में उनका चयन महराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज,देहरादून में हो गया था।उसके बाद वे हरियाणा गए जहां उन्होंने हरियाणा की टीम से जूनियर व सीनियर नेशनल कैम्प में चयनित होकर श्रेष्ठ 24 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई।
बॉबी के चयन पर उनके मामा व टनकपुर में उनके प्रशिक्षक प्रकाश सिंह,जिला क्रीड़ाधिकारी आरएस धामी,सतीश जोशी व स्टेडियम के अन्य सदस्यों ने बधाई दी है।



