
शुक्रवार को टनकपुर के आमबाग स्थित राइजिंग इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन में बार टेंडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ बनाकर अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की।
मालूम हो कि राइजिंग इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन में पिछले 10 दिनों से बार टेंडिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा था जिसका शुक्रवार को अंतिम दिन था।
प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि ग्राम ज्ञानखेड़ा के उप प्रधान दीपक पचौली,अधिवक्ता गोपाल जोशी व भारतीय सेना के जवान देवेंद्र चन्द समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित अतिथियों व संस्थान के प्रोफेसर पवन चन्द ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की व उनके सफल भविष्य हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी।
संस्थान के प्रबंधक रोहित चन्द ने बताया कि कार्यशाला में हिस्सा लेने आये प्रतिभावान छात्रों का भारत के विभिन्न प्रसिद्ध होटल व बार मे चयन कर लिया गया है।
प्रबंधक रोहित चन्द ने बताया कि 28 नवम्बर से संस्थान में फैशन डिजाइनिंग की तीन दिवसीय निःशुल्क कक्षाएं चलाई जाएंगी,जिसमें सभी इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते है।



