टनकपुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रमुख नदियों में स्नान की पुरानी परंपरा है,इसी परंपरा का निर्वहन आज भी हिन्दू समाज के लोग अनवरत रूप से करते आ रहे हैं।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी टनकपुर के शारदा घाट में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया।शारदा घाट में स्नान करने के लिए न केवल टनकपुर व आस-पास के क्षेत्र के श्रद्धालु आये बल्कि उत्तर प्रदेश व अन्य स्थानों के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।इस अवसर पर शारदा घाट में कुछ लोगो ने भंडारे व प्रसाद की व्यवस्था भी की थी जिसका श्रद्धालुओ ने भरपूर लाभ उठाया और प्रसाद ग्रहण किया।

कार्तिक पूर्णिमा को सिख समाज के लोग गुरुनानक प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं।प्रकाशपर्व के इस अवसर पर टनकपुर स्थित गुरुद्वारे में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी,टनकपुर द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।