

आज 8 दिसंबर को टुकटुक स्वामियों व चालकों ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र कुमार के माध्यम से चम्पावत जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है । ज्ञापन में लिखा है कि बूम भूमि में जो पार्किंग है वह अवैध है। उस पार्किंग को पूर्व की तरह टनकपुर में लाया जाए जिसमें टनकपुर शहर के होटल ,टुकटुक, टैक्सी, व्यापार मंडल ,अन्य सभी व्यवसायियों का हित है । ज्ञापन देने में मनोज गडकोटी ,सूरज सक्सैना, राहुल कश्यप ,रसीद ,दीनदयाल कश्यप ,प्रेमचंद, पप्पू, दीपचंद्र, नूर सैफी, राजेश, अमित, कमल ,विकास, आदि 2 दर्जन से अधिक टुकटुक चालकों व स्वामियों हस्ताक्षर मौजूद थे।







