

पूर्णागिरि धाम 2023 मेले को लेकर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पूर्णागिरि तहसील में सभा की गई।जिसमें पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटीया, वन विभाग शारदा रेंजर महेश बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी बूम रेंज गुलजार हुसैन, सिंचाई विभाग के आर के यादव, पीडब्ल्यूडी ,विद्युत विभाग ,मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार , भैरव मंदिर टैक्सी यूनियन पदाधिकारी गणेश महर,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय अधिकारीगण ,व अन्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। जिसमें 2023 पूर्णागिरि मेले में होली के बाद शुरू होने वाले मेले को लेकर वार्तालाप की गई। अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा द्वारा समस्याओं को सुनकर पूर्णागिरि से लेकर टनकपुर तक पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे बढाये जाने की बात कही गई। साथ ही यातायात पुलिस प्रशासन व टैक्सी यूनियन मे बैठक कर मेले मे वाहनों का संचालन नियम कानून में चलाए जाएंगे। जिससे पूर्व की भांति दुर्घटनाएं ना हो सके। ठूलीगाड टैक्सी स्टैंड में पथरीली जगहों पर आरसीसी के लिए कहा गया है ।पीडब्ल्यूडी द्वारा पूर्णागिरि सड़क मार्ग में जगह-जगह टूटे हुई सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। मुख्य मंदिर से लेकर भैरव मंदिर चिकित्सा व्यवस्था की जाए। भैरव मंदिर से ठुलीगढ़ तक एंबुलेंस चिकित्सा व्यवस्था की जाए। दुकानदारों द्वारा बेचे जा रहे बासी खाने को लेकर भी जांच की जाए जिसे यात्रियों की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ ना हो । साथ ही इस दौरान पूर्णागिरि धाम में यात्रीयो से अधिक दाम में वस्तु बेचे जाने पर दुकानदारों पर कार्यवाही की मांग की गई । पूर्णागिरि क्षेत्र में विद्युत लाइन व्यवस्था को भी ठीक किया जाए जिसमें बाटनागाढ़ पर ट्रांसफॉर्म लगाए जाएंगे जिससे लो वोल्टेज की समस्या दूर की जा सके ।साफ-सफाई व जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए । और इसके साथ ही पूर्णागिरि में प्रसाद व अन्य वस्तु में प्लास्टिक पन्नीयो को पूर्ण रूप से बंद किए जाय पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान प्लास्टिक पन्नी प्रयोग करने पर उप जिलाधिकारी हिमांशु कफलटीया ने कुछ सख्त रवैया अपनाया। स्नान घाट वाले जगहों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम अवश्य बनाए जाय । इसके साथ ही मंदिर में अगरबत्ती का प्रयोग नहीं किया जायेगा । मेला क्षेत्र में मीट मछली शराब गुटखा पान तंबाकू बीड़ी पूर्णतय वर्जित किया गया। नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत नशीली वस्तुएं पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। मेले में शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। पूर्णागिरि क्षेत्र में कहीं भी मीट मांस पर सख्त रवैया अपनाया जाएगा। ठूलीगाढं व अन्य जगह पर पत्रकारों के लिए स्थान बनाने की भी बात कही ।इसके साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों से पूर्णागिरि धाम में होने वाली समस्याओं वह निदान के बारे में भी बात की गई और बैठक का समापन किया गया।






