

चल्थी के कठोल गांव में गुलदार ने कैलाश राम पुत्र हेत राम की गाय को कल शाम अपना निवाला बना लिया। गाय घर के नजदीक घास चुगने गई थी ।इसी दौरान गुलदार ने मौका पाते ही गाय पर हमला कर गाय को मौत के घाट उतार दिया । पशुपालक कैलाश राम ने बताया कि गाय जल्दी ब्याने वाली थी उसके पेट में 7 महीने का बच्चा था। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालक दूध ,फल, सब्जी , विक्रय कर अपना जीवन यापन करते हैं। इस तरह ब्याहने गाय के शिकार कर लेने से पशुपालक को काफी दुख हुआ है।भाजपा कार्यकर्ता दिनेश बोहरा द्वारा ग्राम प्रधान व वन विभाग को इसकी सूचना दी गई ।जिस पर वन विभाग शासन प्रशासन की टीम आज मौके पर पहुंची। जिसमें फॉरेस्ट गॉड अक्षय वर्मा व अतुल कुमार ने मृत गाय का निरीक्षण कर पोस्टमार्टम किया। साथ ही गांव वालों ने कहा कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ पिंजरे में कैद किया जाए गुलदार के आतंक से गांव में दहशत बनी हुई है। गुलदार आए दिन गांव में घूमते रहता है।और अचानक कहीं भी दिखाई देने लगता है। जिस कारण गांव में जानवरों व बच्चों महिलाओं में हर समय खतरा बना रहता है। गुलदार के दीखने से महिलाएं जानवरों के लिए चारा वह जलाऊ लकड़ी लेने जंगल जाने में भी डर रही हैं। अब तक गुलदार कई दुधारू गायों को मौत के घाट उतार चुका है।साथ ही ग्रामीण गुलदार द्वारा मारी गई दुधारू गाय का वन विभाग से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।






