

टनकपुर। तल्ला पालविलौन संघर्ष समिति ने सड़क निर्माण और संचार व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देते हुए समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत टकनागुंठ-डांडा मोटर मार्ग जो कि लगभग 16 किलोमीटर का है को 13 किलोमीटर निर्माण के बाद वन विभाग के कारण रोक दिया गया है।समिति के सदस्यों ने बताया कि 19 फरवरी को क्षेत्रीय सांसद क्षेत्रीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जब इस सड़क का उद्घाटन किया गया तो क्षेत्र के लोगों में बहुत खुशी की लहर दौड़ गई थी परंतु वन विभाग के अधिकारियों की ज़िद के कारण 13 किलोमीटर निर्माण के बाद सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया गया है तथा ग्रामीणों के उस मार्ग से आने जाने के पर भी वन विभाग आपत्ति कर रहा है।
समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि आजादी के 75 वर्ष होने के बाद आज भी उनका क्षेत्र मोबाइल टावर जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है जो की बेहद दुख का विषय है।
समिति के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उक्त मोटर मार्ग का निर्माण तथा क्षेत्र में मोबाइल टावर की व्यवस्था नहीं की गई तो आगामी विधानसभा चुनाव में बुंगा दुर्गापीपल, मुंगरो, डांडा,बुडम की जनता चुनाव बहिष्कार करेगी,जिसका समस्त उत्तरदायित्व उत्तराखण्ड शासन व प्रशासन का होगा।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीप पाठक ने भी मुख्यमंत्री,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,और प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे को पत्र लिखकर उक्त मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में शीघ्रता लाने की मांग की थी साथ ही उन्होंने प्रभागीय वन अधिकारी पर जानबूझकर कार्य रोकने का आरोप भी लगाया था।
ज्ञापन देने वालो में मथियाबांज की ग्राम प्रधान बीना देवी, पवन मेहरा,प्रेम सिंह,खष्टी देवी, पान सिंह गीता देवी,जगदीश चंद्र परगई व क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि,विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग व क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।






