टनकपुर। भारतीय जनता पार्टी के चम्पावत जिले के जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र पाठक ने क्षेत्र में बन रही/प्रस्तावित विभिन्न सड़को के निर्माण की गति तीव्र करने की मांग करते हुए प्रभारी मंत्री,मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखे हैं।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि टखनागुंठ से डांडा मल्ला तक (16किमी) की सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई है जिसका उदघाटन लगभग 8माह पूर्व क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा,स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी व उनकी उपस्थिति में हुआ था का लगभग 13किमी का कटिंग कार्य हो गया था परन्तु 3किमी गलत कटिंग होने के कारण प्रभागीय वनाधिकारी ने कार्य रोक दिया।पाठक ने अपने भेजे हुए पत्र में कहा कि 13किमी से आगे के 3किमी का सड़क कटिंग का कार्य सर्वे लाइन के आधार पर हो गया है और वन विभाग ने पेड़ो का छपान कर कटिंग भी कर दी है परंतु प्रभागीय अधिकारी सड़क निर्माण में आपत्ति कर रहे है।पाठक ने आरोप लगाया कि प्रभागीय अधिकारी से जब उन्होंने सड़क निर्माण की अनुमति देने हेतु निवेदन किया तो प्रभागीय अधिकारी ने कही भी शिकायत कर लेने की बात कहते हुए साफ साफ शब्दों में सड़क न बनने देने की बात कही।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उक्त सड़क से लगभग 2000 लोग लाभान्वित होंगे और जनहित को देखते हुए सड़क निर्माण को शीघ्र शुरू करने की मांग की।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रतिलिपि जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी दी है।
मुख्यमंत्री को लिखे एक अन्य पत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि चम्पावत विधानसभा के ग्राम पंचायत महर पिपाना से ग्राम पिपाना तक 10मीटर सड़क मार्ग की स्वीकृति हुई थी।22 जनवरी 2019 के शासनादेश के अनुसार सड़क हेतु 28.36 लाख रुपये स्वीकृत हो गए थे परन्तु अब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सड़क कार्य प्रारंभ न होने से ग्रामीणों में घोर निराशा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखे दो अलग अलग पत्रों के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने का निवेदन किया है जिससे क्षेत्र की जनता को कष्ट न झेलना पड़े।