

टनकपुर। 2022 के चुनाव के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से नजर आ रहा है और नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे है।इसी क्रम में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने हेतु महाविद्यालय प्रशासन भी अपने प्रयास कर रहा है।
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के प्रभारी प्राचार्य हरिओम सिंह ने बताया कि 18नवम्बर को महाविद्यालय में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनका पंजीकरण मतदाता के रुप में कराने हेतु 18 नवम्बर को महाविद्यालय में आवेदन पत्र जमा किये जायेंगे,जिसके लिए महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर सूचना भी चस्पा कर दी गई है।






