
पिथौरागढ़/टनकपुर। उच्चाधिकारियों के आदेश पर अलग-अलग थानाक्षेत्रों में पुलिस द्वारा थाना दिवस आयोजित कर लोगों की समस्यायें सुनी गयी। इस दौरान कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि कुछ समस्याओं के निस्तारण को आश्वासन दिया गया। इस दौरान उत्तराखंड देवभूमि मोबाइल एप और ट्रैफिक पुलिस आई एप की जानकारी भी लोगों को दी गई। पिथौरागढ़ में थाना दिवस पर एसपी लोकेश्वर सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों ने लोगों को बताया कि बाहरी व्यक्ति, किराएदार, मजदूर, दुकानदार, दुकान पर काम करने वाले, नौकरों, फेरी लगाने वाले आदि व्यक्तियों का सत्यापन करवाने, चरित्र सत्यापन, किसी भी संबंध में शिकायत दर्ज करने के लिए उत्तराखंड देवभूमि मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। पिथौरागढ़, डीडीहाट, कनालीछीना, गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, थल, नाचनी, मुनस्यारी, धारचूला, जौलजीबी सहित सभी थानों में लोगों की समस्याएं सुनी गई। इधर चंपावत जिले में एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर सभी थानाक्षेत्रों में थाना दिवस आयोजित किया गया। टनकपुर में भी थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 12 से अधिक समस्याएं दर्ज हुई और छह समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।



