
टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम मंदिर समिति के चुनाव 17 अक्तूबर को होंगे। चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं वहीं प्रत्याशियों ने अभी से गुणा-भाग लगाना शुरू कर दिया है। मां पूर्णागिरि धाम की मंदिर समिति का पांच वर्षीय कार्यकाल पूरा होने का समय नजदीक आते ही चुनाव की हलचल दो माह पहले ही शुरू हो गई थी लेकिन मंदिर समिति की आम बैठक में चुनाव की तिथि घोषित होने से हलचल बढ़ गई है। बैठक में सर्वसम्मति से 17 अक्तूबर को मतदान करवाने का फैसला लेते हुए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की गई है। समिति के अध्यक्ष पं. भुवन चंद्र पांडेय ने बताया कि समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नौ अक्तूबर को नामांकन, 10 को नाम वापसी, चुनाव चिह्न का आवंटन और 17 अक्तूबर को मतदान होगा। समिति अध्यक्ष पं. भुवन चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में सचिव गिरीश पांडेय ने संचालन किया। बैठक में समिति उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, कोषाध्यक्ष कैलाश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष किशन तिवारी, तारा दत्त तिवारी, हरीश तिवारी, मोहन चंद्र पांडेय आदि थे।



