
टनकपुर। सोमवार को होली ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल,टनकपुर में उड़ीसा से आई दिल्ली पब्लिक स्कूल की पूर्व अध्यापिका सपना कोरबे ने एक कार्यक्रम मे अपनी प्रस्तुति दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज सिंह ने बताया कि सपना कोरबे एक मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी है जो कई भाषाओं में गाने गाती हैं साथ ही गीत,गजल लिखती है। मालूम हो कि सपना कोरबे उड़ीसा की लोक कलाकार है ।
अपनी प्रस्तुति मे उन्होंने बच्चों को बंगाली, उड़िया पंजाबी, इंग्लिश,और हिंदी भाषाओं में गाने गाकर सुनाएं एवं बच्चों को देशभक्ति गीत पर डांस का भी प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक जेबी सिंह,प्रधानाचार्य नीरज सिंह,अश्विनी सिंह ,सायरा सिंह, प्रवीना सिंह,विकास ठाकुर,पुष्पा खत्री,पूनम आर्य,नेहा, ज्योत्स्ना,प्रेरणा, पूजा बिष्ट,विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



