

बनबसा। गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद को नगर पंचायत,बनबसा का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर को स्वच्छ रखने एवं नियोजित रखरखाव पर चर्चा हुई। इसमें बताया गया कि गीले और सूखे कूड़े को अलग (पृथक) कर गीले कूड़े का निस्तारण वार्ड सात में ही किया जाएगा।बैठक के दौरान बनबसा के वार्ड नम्बर सात को आत्मनिर्भर वार्ड चुना गया।ईओ प्रियंका रैक्वाल ने बताया कि आत्मनिर्भर वार्ड में गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद बना उसका निस्तारण किया जाएगा। नगर में स्वच्छता प्रचार प्रसार, विभिन्न स्मारकों की स्वच्छता एवं रखरखाव, गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद बनाने, नगर में स्कूली बच्चों की स्वच्छता को लेकर पेंटिंग, गीत, फिल्म, पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। शौचालयों का रखरखाव प्राथमिकता से होगा। सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को लेकर चित्र, वॉल पेंटिंग लगाई जाएंगी। बैठक में सात नंबर वार्ड सभासद रंजना कश्यप, लेखा लिपिक नीतू पांडेय, कुसुम देउपा, प्रमोद रत्नाकर आदि शामिल रहे।






