
चम्पावत। चम्पावत जिले के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने माउंट कार्मेल स्कूल में चल रही बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए भिन्न भिन्न मॉड्यूल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बच्चों की परेड में शामिल होकर बच्चों को आगे बढ़ने का मंत्र भी दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की मेहनत एवं ईमानदारी से ली गई शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं एवं आने वाला कल आपका है। इसलिए सभी को मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए एवं देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
जिलाधिकारी तोमर बे स्कूल प्रशासन को कहा कि बच्चों को आज दी गई शिक्षा से ही उनका एवं देश का भविष्य सुनिश्चित होता है। इसलिए बच्चों की पढ़ाई पर व्यक्तिगत तौर पर प्रयास करने चाहिए इसमें शिक्षक का भी अहम योगदान होता है।



