

पूर्णागिरि धाम के लिए पुरानी टंकी से वाहनों के संचालन व अध्यक्ष की कार्यवाही से वाहन स्वामी व चालकों में खुशी का माहौल है।
पूर्व में हुए टैक्सी यूनियन के चुनाव के बाद अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा पूर्णागिरि के लिए वाहनों का संचालन फिर से पुरानी टंकी के पास से शुरू कर दिया है। वर्षों से पूर्णागिरि धाम के लिए वाहनों का संचालन पुरानी टंकी से किया जाता रहा है। श्रद्धालु भी इस स्थान को पसंद करते हैं वह जब भी टनकपुर आते हैं तो इसी स्थान पर भूले भटके पहुंच जाते हैं ।मगर बीच में इसी स्थान से संचालन बंद हो गया था इसके बावजूद भी श्रद्धालु इस स्थान पर पूर्णागिरि धाम के लिए वाहन को ढूंढने आते थे। और इस जगह पर पंचमुखी महादेव मंदिर व शारदा स्नान घाट होने के कारण मेले के दौरान काफी रौनक रहती थी। बीच में कोरोना कॉल व अन्य कारणों से यहां रौनक फीकी पड़ गई थी।टैक्सी यूनियन में चुनाव के बाद नये पदाधिकारी व अध्यक्ष द्वारा इस स्थान को फिर से पूर्णागिरि धाम के लिए टैक्सी का संचालन किया जा रहा है। जिससे एक बार यहां फिर से रौनक देखने को मिल रही है । तथा यहां के दुकानदारों मैं भी प्रसन्नता दिखाई दे रही हैं। पूर्णागिरि मेले का सीजन ना होने के बावजूद भी यहां पर वाहनों की चहल-पहल बनी रहती है।साथ ही अध्यक्ष मदन कुमार व पदाधिकारियों द्वारा वाहनों का संचालन एक जगह करने से वाहन स्वामी व वाहन चालक भी लगाते लगातार अध्यक्ष मदन कुमार व पदाधिकारियों के सोशल मीडिया व्हाट्सएप से गुणगान कर रहे हैं। तथा उन लोग में प्रसन्नता भी दिखाई दे रही है। कई वाहन चालकों स्वामियों का कहना है कि पूर्व में हमें जगह-जगह धक्के खाकर सवारी भरनी पड़ती थी। जैसे रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर धक्का-मुक्की व ट्रैफिक जाम भी हो जाया करता था ।मगर जब से पूर्णागिरि के लिए पुरानी टंकी से संचालन शुरू हो गया है तब से ट्रैफिक जाम की स्थिति हट गई है और यात्री रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन से टनकपुर मार्केट से होते हुए टैक्सी स्टैंड पहुंचता है। जिस कारण टनकपुर बाजार मैं टुकटुक स्वामी व दुकानों में भी आमदनी हो रही है।अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया कि संचालन करने में कुछ लोग गलत व्यवहार व अव्यवस्था फैला रहे हैं। जिस कारण उन्हें पुलिस व शासन प्रशासन का सहयोग लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संचालन के दौरान बहस बाजी की नौबत आ जाती है जिस कारण संचालन में परेशानी उठानी पड़ रही है। आगामी पूर्णागिरि मेले में सही ढंग से संचालन को लेकर मैंने अभी से ही कमर कस ली है। जिससे बेतरतीब ढंग से भाग रहे वाहनों पर अंकुश लगाया जाएगा। और नंबर से ही गाड़ियों का संचालन किया जाएगा जिससे पूर्ण में हुई दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार सही तरीके से संचालन किया जाएगा और नशे के खिलाफ सख्त कदम के साथ-साथ नशा मुक्त अभियान भी चलाया जाएगा।






