

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार आज ग्रामपंचायत धूरा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चंपावत वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी श्री आर.सी. कांडपाल जी द्वारा चौपाल लगा कर क्षेत्र की जनसमस्याओं और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली।
उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं और स्वरोजगार के विषय में ग्रामीणों को अवगत करवाया गया।
ग्राम प्रधान कमल किशोर द्वारा क्षेत्र की मुख्य समस्याओं पेयजल योजना में हो रही देरी, जमा राशनकार्डों को जारी करवाने , विद्यालय के उच्चीकरण की घोषणा का शासनादेश जारी करवाने , प्रस्तावित सड़कों का सर्वेक्षण कार्य यथाशीघ्र करवाने की मांग की । सामाजिक कार्यकर्ता भुवन चौड़ाकोटी जी द्वारा चौड़ाकोट से सुखिढाग तक वन विभाग के पैदल मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग वन विभाग के समक्ष रखी, ग्रामीणों द्वारा वन्य पशुओं द्वारा मारे गए पालतू पशुओं के लंबित मुआवजे के भुगतान के लिए शासन से मांग की गई।
इस कार्यक्रम में बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री गुलजार अहमद जी,धूरा के ग्राम प्रधान कमल किशोर, वन दरोगा गिरीश जोशी, वन दरोगा ऋषिपाल जोशी , बीट के वन रक्षकों, एवं वनपंचायत धूरा के सरपंच विद्याधर जोशी,पूर्व बीडीसी सदस्य मनोहर सिंह बोहरा, वरिष्ठ नागरिक आन सिंह राणा,गोविंद बल्लभ, कृपाल सिंह, हीरा सिंह, भुवन चौड़ाकोटी,घनश्याम जोशी, एवं जगमोहन सिंह,सुंदर राम, रमेश चंद्र,बबलू राणा आदि दर्जनों ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया।क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने माननीय सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी जी की इस विशेष पहल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम और क्षेत्र के विकास की योजनाओं के लिए आभार जताया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।






