

आज उचौलीगोठ के बूम शारदा स्नानघाट मां आदिशक्तिपीठ के पास मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 872 के अनुसार नाबार्ड मत के तहत 50 मीटर लंबे 459.65 लाख की लागत से स्नानघाट के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। जिसका कार्य सिंचाई विभाग की तरफ से किया जा रहा है। इस दौरान शारदा नदी तट पर सिंचाई विभाग , मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय अधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी , ग्राम प्रधान, मां पूर्णागिरि पुजारी ,व ग्रामीण मौजूद रहे ।पंडित जी ने सोनू शारदा द्वारा शारदा नदी तट पर हवन यज्ञ कर मां शारदा, मां पूर्णागिरि, की पूजा अर्चना की गई। व नारियल तोड़ा गया। जेसीबी द्वारा पहली खुदाई कर मिठाई मिष्ठान वितरित भी किया गया ।प्रधान पति गणेश महर ने कहा कि हम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बहुत ही आभार व्यक्त करते हैं जो उन्होंने यहां पर स्नान घाट की शुरुआत कर दी है। इस स्नान घाट से श्रद्धालु ग्रामीणों को बहुत ही लाभ प्राप्त होगा। वही सिंचाई विभाग के एई आर के यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार 4 करोड से भी अधिक लागत से यहां पर घाट का निर्माण किया जा रहा है । भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी ने कहा कि यहां पर घाट बनने से ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान होगी साथ ही यहां का विकास भी सामने आएगा ।आज भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों में भी काफी खुशी की लहर है।जिला महामंत्री पूरन मेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री का हम सब आभार व्यक्त करते हैं यहां पर स्नान घाट की शुरुआत हुई है जिसकी लागत 4 करोड़ 59लाख है।और आगे भी नमामि गंगे के तहत 33 करोड़ के कार्य से उचोलीगोठ से लेकर टनकपुर स्नान घाट तक सुरक्षा कार्य होने हैं। उन्होंने भी धामी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। वहीं भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता दीप पाठक ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया और ग्रामीणों की तरफ से खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय प्रभारी राजपाल चौहान ने मुख्यमंत्री के टनकपुर में कार्य की धरातल पर शुरुआत बताई साथ ही उनके समस्त घोषणाओं पर भी कार्य की शुरुआत होने की बात कही । इस दौरान शारदा नदी के तट पर सिंचाई विभाग के एई आर.के .यादव, जेई सतीश कुमार ,जेई नीतू ,ग्राम प्रधान पूजा महर, गणेश महर, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीप पाठक ,प्रदेश मंत्री हेमा जोशी ,जिला महामंत्री पूरन मेहरा ,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय प्रभारी राजपाल चौहान, नगर पालिका चेयरमैन विपिन कुमार,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण महर, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, सोनू शारदा, गिरीश गहतोडी , मान बहादुर, नवीन सिंह, मनोज तिवारी, सुंदर सिंह ,सहित सरकारी कर्मचारी,भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी, तथा ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने हर्षोल्लास के साथ मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे भी लगाए।









