

आज टनकपुर में सीएम पुष्कर धामी के जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही जगह-जगह अनेकों कार्यक्रम किए गए हैं। जहां सुबह स्कूली बच्चों ने स्टेडियम से संकल्प दौड निकाली वहीं स्कूली बच्चों को कॉपी पेन वितरण का कार्यक्रम भी किया गया। साथ ही टनकपुर सरकारी अस्पतालों में रक्तदान शिविर तथा फल वितरित कार्यक्रम भी किया गया ।वहीं मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में विकलांगों को श्रवण मशीन व उपकरण बांटे गए । तथा गौशालाओं में पशु आहार वितरण वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। बनबसा के कुष्ठ आश्रम में खाद्य सामग्री वितरित की गई । टनकपुर मंडल की महिला मोर्चा द्वारा शाम के 4:00 बजे भजन कीर्तन कार्यक्रम किया जा रहा है। साथ ही शारदा नदी के तट पर आज शाम 7:00 बजे दीप संकल्प कार्यक्रम भी किया जाएगा । वही बनबसा टनकपुर धूरा मंडल में सीएम पुष्कर धामी के जन्मदिन पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं । धूरा क्षेत्र पुष्कर धामी के जन्मदिन को केक काटकर बनाया। जिला अध्यक्ष दीप पाठक द्वारा व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा cm पुष्कर धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी जा रही है। cm पुष्कर धामी के जन्मदिन के कार्यक्रमों में जिला अध्यक्ष दीप पाठक, मंडल अध्यक्ष पूरन मेहरा, महिला मोर्चा की विद्या जुक्रिया , हंसा जोशी, नारायण महर ,हरीश हैसियत, हरीश भट्ट, मुकेश जोशी, मोहित गडकोटी ,मदन कुमार , कपिल उपरेती, भाजपा के पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता ,।कैंप कार्यालय के शशांक पांडे ,विनीता चंद, कुंदन सिंह, राजपाल चौहान, बृजेश जोशी,व धुरा मंडल के धुरा मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा, मंडल महामंत्री के एन तिवारी और दीपक बोहरा मंडल मीडिया प्रभारी, दिनेश सिंह बोहरा वह अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।






