

आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को लंपी रोग के रोकथाम हेतु राजकीय पशु चिकित्सालय टनकपुर द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी टनकपुर डॉ विजय पाल प्रजापति पशुधन प्रसार अधिकारी श्री प्रणव प्रकाश शर्मा वैक्सीनेटर श्री नवीन गूर्रानी एवं पशुधन सहायक श्री नीतीश कुमार के सहयोग से ग्राम बस्तियां व नित्य आश्रम गौशाला पूर्वी विचई काला झाला टनकपुर मैं गौशाला अध्यक्ष श्री धर्मानंद पांडे जी एवं गौ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री हरीश चंद्र हैसियत की उपस्थिति में लगभग 110 गोवंश गौ माताओं का टीकाकरण किया गया। दरअसल गोवंश में एक बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है। जिसे लंपी रोग कहां जा रहा है । इसमें जानवर को बुखार के बाद पूरे शरीर में दाने निकल रहे है। पशुपालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 197 जिलों में 16.42 लाख पशु इससे संक्रमित हो चुके हैं और जुलाई से 11 सितंबर 2022 के बीच 75 पशुओं की मौत हो चुकी है।यह बीमारी संक्रमित मच्छर, मक्खी, जूं, कीट ,दूषित भोजन, पानी ,हवा, से भी यह रोग फैल रहा है। पशु बुखार और अन्य लक्षणों से कमजोर हो जाते हैं।जब रोगग्रस्त पशु मर रहा होता है, तब उसकी पूरी शारीरिक क्रिया प्रभावित होती है। पशु को समय पर टीका देने से लंपी रोग के असर को कम किया जा सकता है।






