

टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सूखीढांग के पास फिर से गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला किया है मिली जानकारी के अनुसार शाम के 6:30 पर अनवर खां उम्र 61 वर्ष पिता का नाम निसार अहमद निवासी इस्लाम नगर खटीमा का एक अदरक का व्यापारी बताया जा रहा है जिस पर गुलदार ने हमला किया है। जो सुखीढांग के भाटनी नामक स्थान पर बताया जा रहा है ।बताया गया कि घायल ने अपनी बाइक वहीं पर छोड़ गया। जिसे अन्य वाहन से टनकपुर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां घायल का उपचार किया जा रहा है ।वहीं ग्रामीणों ने पूर्व में हमला करने वाले गुलदार के दोबारा आने की आशंका जताई है जिसमें ललित चौड़ाकोटि, महेश चौड़ाकोटि ,शंकर जोशी ,प्रेम सिंह ने चिंता जाहिर की है।






